logo

राजूषा हायर सेकेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रजत जयंती वार्षिकोत्सव समारोह

डिण्डोरी नगर के विद्यालय राजूषा हायर सेकेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रजत जयंती वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनाँक 22/11/2025 दिन शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमकार सिंह मरकाम विधायक डिण्डौरी एंव विशिष्ट अतिथि शेखर दुबे (एच.डी.एफ.सी. बैंक ब्रांच मैनेजर डिण्डौरी) उपस्थित रहे। सम्मानीय अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन-अर्चन एवं सरस्वती वंदना के सुमधुर गायन से समारोह का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति माँ सरस्वती की चरण वंदना "हर तरफ, हर जगह, हर कहीं पे" नृत्य के माध्यम से हुई, तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत हेतु प्रगति हाउस के बच्चों ने स्वागत गीत गाया। इसके पश्चात सिल्वर जुबली गीत का गायन संस्कृति हाउस जूनियर के द्वारा किया गया। इसके बाद विद्यालय के सबसे छोटी कक्षा नर्सरी-एल के. जी एवं यू.के.जी के विद्यार्थियों ने "टुकुर टुकुर' गाने पर एवं कार्टून केरेक्टर पर तथा पहली एंव दूसरी के विद्यार्थियों ने "तारक मेहता का उल्टा चश्मा की थीम पर ड्रामा एवं डांस की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रगति हाउस जूनियर ग्रुप द्वारा "कितना मुश्किल है जमाना कब्बाली प्रस्तुत की गई। शक्ति हाउस जूनियर ग्रुप के द्वारा तारे जमीं पर डांस एवं मैत्री हाउस जूनियर के द्वारा "दुनिया का नारा लगे रहो' एंव सीनियर ग्रुप द्वारा डांस व एक्ट तथा संस्कृति हाउस सीनियर के द्वारा नुक्कड़ नाटक सुनो सुनो भाई। शक्ति हाउस सीनियर के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा पर विशेष प्रस्तुति दी गई एवं स्पेशल परफार्मेस पवन मारूवा, यस उरैती, साक्षी पटैल व नव्या चौरसिया एवं सरप्राइज परफार्मेस राजवीर सिंह सैनी द्वारा दी गई। कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय द्वारा बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों के लिए भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं सबसे पहले उत्तर देने वाले अभिभावकों को पुरुष्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय में माह जुलाइ से नवम्बर तक विभिन्न अवसरों पर आयोजित की गईं हाउस वाइस प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं।
रजत जयंती के अवसर विद्यालय द्वारा पूर्व छात्रों एवं शासकीय सेवा में चयनित पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया। विद्यालय की मैनेजर श्रीमती उषा राजपूत जी के द्वारा वर्ष भर की रिर्पोट प्रस्तुत की गई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर सिंह के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त अभिभावको का आभार प्रर्दशन किया गया, प्रत्येक प्रदर्शन हेतु विद्यालय के द्वारा हाउस वाइस प्रभारी शिक्षकों को नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ का संपूर्ण योगदान रहा।

37
1783 views
  
1 shares