logo

सीतापुर न्यूज बुलेटिन पर सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी खबरें...................

➡ जम्मू-कश्मीर- बॉर्डर पर पाकिस्तान कर रहा जासूसी, सांबा में मंडराता दिखा ड्रोन, सेना अलर्ट, चक फकीरा इलाके में रात में ड्रोन देखा गया, लोगों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील, हथियार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था, कुछ देर मंडराने के बाद ड्रोन सीमा पार गया

➡ इटावा- रेलवे ट्रैक पर फंसा दूध का टैंकर, अमृत भारत एक्सप्रेस 22361 से टला हादसा, दूध टैंकर बंद होने की वजह से रेलवे ट्रैक पर फंसा, स्थानीय लोगों ने धक्का मारकर टैंकर को हटवाया, इटावा के भरथना रेलवे फाटक 20B का मामला

➡ मऊ- चोरी की योजना बना रहे बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा बदमाश असलहे के साथ हुआ गिरफ्तार, पिछले दिनों जनसेवा केंद्र पर चोरी की थी, सराय लखनसी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡ कन्नौज- गाड़ी किनारे करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट के दौरान कई लोगों के आई चोटें, दोनों पक्षों में हो रही गाली-गलौज का वीडियो, तिर्वा कस्बे के दुर्गा नगर मोहल्ले का मामला

➡ प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, गोलीबारी में मृतक का भाई साहिल भी घायल, डॉक्टरों ने घायल को किया प्रयागराज रेफर, कुंडा थाना इलाके के सरियावा गांव का मामला

➡ लखनऊ- मामूली विवाद में दबंगों ने किया हमला, लाठी-डंडे से जमकर पीटा, कई लोग घायल, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पीड़ित आकाश ने पुलिस से की शिकायत, पीड़ितों को पुलिस ने पीटा, जेल भी भेजा, इटौंजा के महोना चौकी इलाके की घटना, पीड़ितों ने ACP ज्ञानेंद्र सिंह से गुहार लगाई

➡ मेरठ- कार्यकारिणी चुनाव जीते पार्षद के निलंबन का मामला, पार्षद संजय सैनी के पक्ष में खड़ा हुआ सैनी समाज, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी पर लगाए आरोप, संजय के चुनाव जीतने पर नेताओं ने किया था हंगामा, दिग्गज नेताओं ने हंगामा कर चुनाव निरस्त कराया था

➡ बुलंदशहर- पत्नी पूजा सोलंकी की शिकायत पर पुलिस पहुंची, पति अजय के पास से तमंचा, 5 कारतूस बरामद, पत्नी से मारपीट, जान से मारने की धमकी देता था पति, शराब के नशे में पत्नी पर तान दिया था तमंचा, पत्नी ने जान बचाकर डायल 112 पुलिस को बुलाया, पीड़िता ने पहले पति, ससुरालियों की शिकायत की थी, महिला परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई थी, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡ देहरादून- मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक, मुख्यमंत्री धामी ने की वरिष्ठ अफसरों संग बैठक, बैठक में वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर वार्ता, घायल व्यक्तियों के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार, मुआवजा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की- CM

➡ नैनीताल- अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, हादसे में तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत, कार 60 मीटर खाई में गिरी, एक युवक घायल, SDRF ने मृतकों और घायल को बाहर निकाला

➡ मेरठ- एक करोड़ का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार, 4 सर्राफा व्यापारियों ने जेवर बनाने के लिए दिया सोना, 20 अक्टूबर को भागा कारीगर, 1 माह बाद रिपोर्ट दर्ज, मेरठ के ब्रह्मपुरी का निवासी था आरोपी श्याम सुन्दर, देहली गेट थाने में पुलिस को व्यापारियों ने दी तहरीर

➡ फर्रुखाबाद- चोरों ने देर रात मंदिर को बनाया निशाना, करीब 4 लाख के सोने, चांदी के जेवरात चोरी, ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुजारी के बेटे ने थाना पुलिस को दी जानकारी, कायमगंज क्षेत्र के मां दुर्गा मंदिर गऊ टोला का मामला

➡ देहरादून- मंत्री रेखा आर्य का अफसरों को निर्देश, E-KYC नहीं हुई तब भी मिलेगा राशन, राशन वितरण न रोकने के निर्देश दिए, E-KYC कराने की 30 नवंबर तक समय सीमा

➡ श्रावस्ती- जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, 100 से ज्यादा फर्जी क्लीनिक के आरोप, महिला से ऑपरेशन के नाम पर वसूली, महिला से 35,000 रुपये वसूले, DM से शिकायत, DM के आदेश के बाद भी अबतक कार्रवाई नहीं, आकाश नर्सिंग होम पहले भी मानक-विहीन, सील हो चुका

➡ कन्नौज- जमीनी विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्री को पीटा, मारपीट के दौरान दोनों पिता-पुत्री के आई चोटें, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर दिया शिकायती पत्र, पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप, सीओ को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जरियन गांव का मामला

➡ जालौन- अज्ञात ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, युवक को कुचलते हुए निकल गया ट्रक, जालौन कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡ रामपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा, 12.30 बजे एकता पदयात्रा में शामिल होंगे, 2.15 बजे BJP कार्यालय में बैठक करेंगे केशव, BJP कार्यालय में SIR को लेकर मीटिंग करेंगे, जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे केशव, 3.25 बजे विभागीय अफसरों के साथ मीटिंग, निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे केशव

➡ लखनऊ- LDA जोन 2 की कार्रवाई में बड़ी लापरवाही, बलिया खेड़ा में निर्माणाधीन घर सील, नोटिस जारी, मकान मालिक के बजाय चेयरमैन को नोटिस जारी, नोटिस से गोसाईंगंज नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप, निखिल मिश्रा ने VC, AE को शिकायती पत्र भेजा, राजकुमार वर्मा का नोटिस चेयरमैन को भेजा गया, दोषी अफसरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग

➡ सीतापुर- सामुदायिक शौचालय बना कूड़ा घर, 10 लाख की लागत से बना शौचालय निष्प्रयोज्य, मेन गेट पर लटक रहा ताला, खुले में शौच जाते ग्रामीण, शौचालय परिसर में डाला जा रहा गोबर, बनाये जा रहे उपले, सकरन विकास खंड के उल्लहा गांव का मामला


---------------------------------
सीतापुर न्यूज बुलेटिन पर निरंतर खबरों को पढ़ने या देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करके चैनल को फॉलो करें 👇
https://www.youtube.com/@Kumarraj91400

0
0 views