logo

नवोदय विद्यालय डिंडोरी में धूमधाम से मनाया गया एन सी सी काअठ्ठतरवां स्थापना दिवस समारोह



डिंडोरी नर्मदा नदी के प्राकृतिक पावन तट पर स्थित उपनगरीय क्षेत्र में स्थित शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्थान पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी में यूनिट चार एम पी सी टी आर एन सी सी जबलपुर मध्य प्रदेश के नेशनल कैडेट कोर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सिद्धार्थ सूर्वे के संरक्षण में एडम आफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल अमृता सिंह के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में , जबलपुर यूनिट के पी. आई. हवलदार हेसंत कुमार की उपस्थिति में एन सी सी (नेशनल कैडेट कोर ) का अठ्ठतरवां स्थापना दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया । सर्वप्रथम पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के संरक्षक प्राचार्य डॉ हर्ष‌‌‌ प्रताप सिंह, उप-प्राचार्य श्रीमती अलका विश्वकर्मा कार्यवाहक वरिष्ठ शिक्षिका प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संचिता बनर्जी , और विद्यालय की एनसीसी प्रभारी चीफ ऑफिसर श्रीमती अनुपमा पी सुंदरम ने जबलपुर यूनिट से उपस्थित पी आई हवलदार हेसंत कुमार को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इसके बाद विद्यालय की एनसीसी प्रभारी चीफ ऑफिसर श्रीमती अनुपमा पी सुंदरम ने जबलपुर से उपस्थित हेसंत कुमार का विद्यालय के छात्र -छात्राओं से परिचय कराते हुए बताया कि हमारे बीच उपस्थित जबलपुर यूनिट के हवलदार चीन बॉर्डर पर युद्ध में शामिल हुए थे बड़े हर्ष का विषय है कि आज हमारे बीच पर स्थित हैं। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए विद्यालय की छात्रा कामना धुर्वे ने एनसीसी के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी से अवगत कराया। अठतरवें स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित हवलदार हेसंत कुमार ने बताया कि एन सी सी (नेशनल कैडेट कोर) सेना की चौथे यूनिट के रूप में काम करती है , छात्र जीवन में प्राप्त एनसीसी ( नेशनल कैडेट कोर ) "C" सर्टिफिकेट का क्या महत्व है और स्कूल स्तर पर तथा कॉलेज के स्तर पर किस प्रकार से एन सीसी कैडेट देश की सेना कर सकता है सेना में भर्ती किस प्रकार होती है वायु सेना जल सेना थल सेना में सीसी का क्या महत्व है किस तरह काम करती है। देश में अशांति और युद्ध के समय इसका योगदान क्या है। छात्र जीवन में सभी को एनसीसी के माध्यम से देश की सेवा के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
विद्यालय के हिंदी शिक्षक श्री के एल महोबिया ने सैनिक किस प्रकार देश की सेवा कर रहे हैं राजनीति में किस प्रकार उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है इस संबंध में अपनी कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा सुरंजना भवेदी और प्रियंका मार्को ने किया। कार्यक्रम का आभार विद्यालय के एनसीसी प्रभारी चीफ ऑफिसर श्रीमती अनुपमा पी सुंदरम ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक योगेश्वर वर्मा, सभाजीत पटेल, रामानंद , योगेश्वर वर्मा, ओम प्रकाश शुक्ला , उमाशंकर गौतम , आयुष लहरिया मंगल सिंह मीणा , आमीनुल इस्लाम , दीक्षा तिवारी , वंदना दुबे , जनार्दन बोरकर, उमेशचंद्र शर्मा , विश्व दीपक त्रिपाठी, यज्ञसेन पटेल, तथा अन्य शिक्षक - शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही

4
56 views