logo

ज़िला ऊधम सिंह नगर के जासपुर, में AIMIM पार्टी की शानदार जनसभा का आयोजन !

जसपुर, ज़िला ऊधम सिंह नगर में मोहल्ला पट्टी चौहान में AIMIM पार्टी की शानदार जनसभा का आयोजन किया गया,
जिसके मुख्य अतिथि रहे
जनाब डॉक्टर नय्यर काज़मी साहब, प्रदेश अध्यक्ष ( AIMIM ) UK

अमर गुप्ता साहब
( AIMIM ) रुड़की

जनाब साकिब मालिक साहब
( AIMIM ) रुड़की

जनाब जुल्फिकार ठेकेदार साहब
(AMIM) रुड़की

जनाब हुजैफा साहब
( AIMIM ) रुड़की

ज़िला ऊधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष
जनाब मुहम्मद सादिक साहब ,(AIMIM)

नगर अध्यक्ष जसपुर एडवोकेट जनाब शाने इलाही साहब

असद भाई जसपुर जिला उधम सिंहनगर (AIMIM)

मुहम्मद शोएब भाई जसपुर जिला उधम सिंहनगर (AIMIM)

जिला सचिव ऊधम सिंह नगर जनाब जावेद साहब किच्छा (AIMIM)

अतिकुर रहमान साहब विधान सभा अध्यक्ष किच्छा जिला उधम सिंह नगर (AIMIM)

अय्यूब पाशा साहब विधान सभा अध्यक्ष मसीत जिला उधम सिंहनगर
व अन्य जिम्मेदारान शामिल हुवे

और इस सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर AIMIM के मिशन और असदुद्दीन ओवैसी साहब के विचारों को समर्थन दिया।
💐अल्हम्दुलिल्लाह 💐
बहुत लोगों ने सदस्यता ग्रहण की 👏और यकीन दिलाया कि प्रदेश के सदर जनाब ( डॉक्टर नय्यर काजमी साहब और राष्ट्रीय सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे
इंशाअल्लाह ये कारवां हम दिलो जान से आगे ले कर जायेंगे!
अल्लाह पाक अपनी बारगाह मैं कबूल फरमाए और पार्टी से जुड़े सभी साथियों को हौसला, ताकत अता फरमाए और हमेशा हक पर चलने की तौफीक अता फरमाए आमीन!

प्रदेश में मज़लूमों की आवाज़ को मज़बूती देने का यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है।
इंशाअल्लाह आगे बढ़ता रहेगा !
आओ एक साथ सब मिल कर सब गिले शिकवे दूर कर के इस कारवां को आगे बढ़ाते है ! 🤝

119
1439 views