logo

नरेश कटारिया ने गांव कोहाला स्टेडियम की आधारशिला रखी। जीरा, (फ़िरोज़पुर), 23 नवंबर (जोगिंदर सिंह खालसा)

नरेश कटारिया ने गांव कोहाला स्टेडियम की आधारशिला रखी।

जीरा, (फ़िरोज़पुर), 23 नवंबर (जोगिंदर सिंह खालसा)

गांव कोहाला में 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आधुनिक स्टेडियम का शिलान्यास माननीय विधायक नरेश कटारिया ने किया। इस स्टेडियम के बनने से गांव कोहाला व आसपास के युवाओं को खेलों की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हरभगवान सिंह भोला, सरपंच कुलदीप कौर कोहाला, सरपंच दलजीत सिंह कोटला, पार्टी नेता बलविंदर सिंह भलवान, निर्मल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हरजीत कौर, युवा नेता हरदीप सिंह, एस.डी.ओ. गुरप्रीत सिंह, पंचायत सदस्य अवतार सिंह, विक्रमजीत सिंह, राजिंदर कौर, हरप्रीत कौर, अमरीक सिंह, परगट सिंह, कमलजीत कौर कोऑर्डिनेटर हलका जीरा, दविंदर कौर, नरिंदर कौर, गुरमेज सिंह, हीरा सिंह, मास्टर गुरभेज सिंह, मास्टर अमनदीप सिंह, मास्टर रतन सिंह मौजूद थे।

12
2225 views