logo

इंदौर वंदे भारत 16 कोच के साथ हुई रवानाः कोच बढ़ने का यात्रियों को मिला फायदा, 1124 से ज्यादा हो गई सीटें

इंदौर-नागपुर वंदे भारत 24
नवंबर यानी आज सुबह 16 कोच के साथ संचालित होना शुरू हो गई है। नर्मदापुरम होशंगाबाद से आज सुबह यह ट्रेन 16 नए कोच के साथ रवाना हुई। वर्तमान में यह ट्रेन 8 कोच के साथ चलाई जा रही है। इंदौर नागपुर वंदे भारत में आठ कोच अतिरिक्त होने से बैठक क्षमता बड़ी समय में कोई बदलाव नहीं
ट्रेन सुबह 10:22 मिनट पर नर्मदापुरम स्टेशन पहुंची और 2 मिनट का स्टॉपेज लेकर आगे रवाना हुई

12
548 views