logo

प्रेस मीडिया की निदेशिका ने छात्रों को “डिजिटल युग में इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म के गुर सिखाये, तकनीकें और चुनौतियां पर किया गहन चिंतन

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के SADTM कैंपस के स्कूल ऑफ़ मीडिया स्टडीज़ ने 22 नवंबर 2025 (शनिवार) को BAJMC और MAJMC के स्टूडेंट्स के लिए “डिजिटल युग में इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म: तकनीक और चुनौतियाँ” पर एक बहुत जानकारी देने वाला गेस्ट लेक्चर ऑर्गनाइज़ किया। इस सेशन में पिंक सिटी प्रेस क्लब, जयपुर की डायरेक्टर और जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती मणि माला शर्मा, जाने-माने गेस्ट स्पीकर के तौर पर शामिल हुईं। प्रोग्राम की शुरुआत डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) मौलिक शाह की गर्मजोशी भरी वेलकम स्पीच से हुई, जिन्होंने डेमोक्रेटिक वैल्यूज़ को मज़बूत करने में इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग की अहमियत पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल इनोवेशन ने जर्नलिज़्म के फील्ड को बदल दिया है, जिससे नए मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए इस तरह के सेशन ज़रूरी हो गए हैं। श्रीमती शर्मा ने इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज़्म के बदलते माहौल पर फोकस करते हुए एक दिलचस्प और जानकारी देने वाला लेक्चर दिया। उन्होंने ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस, सोशल-मीडिया ट्रैकिंग, डेटा माइनिंग और डिजिटल फैक्ट-चेकिंग जैसे डिजिटल टूल्स की अहमियत पर बात की। उन्होंने आज के पत्रकारों के सामने आने वाली खास चुनौतियों के बारे में भी बताया, जिसमें गलत जानकारी, डिजिटल सिक्योरिटी से समझौता, नैतिक दुविधाएं और तेज़ी से बदलते न्यूज़ साइकिल के बीच एक्यूरेसी बनाए रखने का दबाव शामिल है।
स्टूडेंट्स ने इंटरैक्टिव सेशन में एक्टिवली हिस्सा लिया, और फील्ड रिपोर्टिंग, सोर्स वेरिफिकेशन और क्रेडिबिलिटी बनाए रखने से जुड़े सवाल पूछे। यह लेक्चर बहुत काम का साबित हुआ और इसमें नए पत्रकारों के लिए प्रैक्टिकल गाइडेंस दी गई।

0
373 views