logo

सी सी रोड की कछुआ चाल

चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन से चौथ माता मंदिर को जोड़ने वाली सी सी रोड पिछले कई 40 दिन से बन रही है लेकिन 10 फीट रोड बनने में लग गया सवा महीना ।आखिर माता जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु कब तक होते रहेंगे परेशान । आमजन हो रहा है परेशान लेकिन ग्राम पंचायत की जू तक नही रेंगती ।एक दो बार सभी मीडिया ने खबर लगाई तो रात में थोड़ा सा कार्य चला फिर बंद कर दिया गया ।प्रशासन ओर ग्राम पंचायत को तुरंत इस सी सी रोड पर ध्यान देकर आमजन को राहत पहुंचा कर रास्ता सुगम करवाना चाहिए

8
289 views