logo

बी ऐल ओ के मौत का कारण एस आई आर फॉर्म को न बताए

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया, मीडिया यूट्यूब आदि पर एक समाचार बहुत तेजी से फैलाया जा रहा की एस आई आर फॉर्म भरने के दबाव में सोलह बी एल ओ की जान चली गई, बी एल ओ की जान गई इससे सरकार प्रशासन समाज सभी दुखी है लेकिन इसे चुनाव कार्य और दबाव से जोड़ना सरासर गलत है एस आई आर फॉर्म भरना इतना कठिन कार्य नहीं है सारे कर्मी इस कार्य से ज्यादा कठिन मेहनत करके परीक्षा पास करके इन पदों पर चयनित हुए है और एस आई आर फॉर्म के लिए कोई दबाव नहीं है बल्कि जिलाधिकारी तक बी एल ओ के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है कोई भी समस्या हो तुरंत उसके लिए समाधान ढूंढा जा रहा जहां भी प्रशाशन को लगा काम ज्यादा है या बी एल ओ को कोई दिक्कत आ रही वहां सहयोग के लिए और कर्मचारी लगाए गए है एक दम तनावरहित होकर काम करना है बहुत कठिन काम नहीं है अतः सबसे अपील है कि बी एल ओ का सभी लोग सहयोग करें,,उनको प्रोत्साहन दें सही जानकारी उपलब्ध कराएं उनसे प्रेम सौहार्द से मिलें किसी तरह की अफवाह न फैलाएं जीवन और मृत्यु एक अलग विषय है और हमे ये स्वीकार करके चलना चाहिए कि यही ईश्वर की मर्जी है,इसे किसी कार्य से न जोड़े जिससे बी एल ओ तनावरहित अपना कार्य समय से पूर्ण कर सके.........
ऋषि मुनि,,
मऊ

0
12 views