logo

खबर बेंगलुरु से बुधवार को दिनदहाड़े हुई फिल्मी स्टाइल की डकैती मामले में पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है

बेंगलुरु में बुधवार को दिनदहाड़े हुई फिल्मी स्टाइल की डकैती मामले में पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, लूट की इस वारदात में अभी 6 से 8 आरोपियों की खोज जारी है। शहर पुलिस कमिश्नर सीमन्त कुमार सिंह ने कहा कि वारदात के 50 घण्टों के भीतर पुलिस ने इस केस को क्रेक कर लिया है। ATM कैश वैन से 7 करोड़ 11 लाख रुपये लूटे गए थे इनमें से 5 करोड़ 76 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए हैं। साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई इनोवा कार को भी जब्त कर लिया गया है, अपराध में इस्तेमाल की गई दो अन्य गाड़ियों की तलाश जारी है। अभी तक जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें CMS कम्पनी का ट्रांसपोर्ट इंचार्ज गोपाल, पूर्व कर्मचारी ज़ेवियर और पुलिस कॉन्सटेबल अन्नप्पा नायक शामिल है। तीन महीने से इस लूट की प्लानिंग हुई थी, 15 दिन तक CMS गाड़ी के रूट की लगातार रेकी की गई और उन जगहों को चुना गया जहाँ CCTV कैमरा कवरेज नहीं था और फिर बुधवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया।

#Karnatka #Benguluru #Crime

7
438 views