
बिना अनुमति मिलने पर आयुक नाराज़।
अनुमति बिना मिलने पर आयुक्त नाराज़ — समिति ने कहा: “साहब, यही दर्द तो शहरवासियों का है!”
रिपोर्टर - भगवानदास शाह
जिला बुरहानपुर
आज नगर निगम कार्यालय, बुरहानपुर में एक अनोखी घटना उस समय देखने को मिली जब ताप्ती सेवा समिति के सदस्य अचानक आयुक्त कार्यालय पहुँचे। बिना पूर्व अनुमति आने पर आयुक्त महोदय ने नाराज़गी व्यक्त की। इस पर समिति की अध्यक्ष सुश्री सरिता भगत ने विनम्र किन्तु प्रभावी शब्दों में कहा—
“साहब, यह वही दर्द है जो हम आपको बताने आए हैं। जिस तरह शहर में बिना सूचना सड़कें खोद दी जाती हैं, मार्ग बंद कर दिए जाते हैं, वैसे ही आज हम बिना सूचना आपके पास आए—ताकि आप नागरिकों की पीड़ा महसूस कर सकें।”
अध्यक्ष ने बताया कि सुबह स्कूल बस, ऑटो, कार—कुछ भी निकल पड़े,
नागरिकों को यह पता ही नहीं होता कि आगे सड़क बंद है। बिना सूचना, बिना बैरिकेड, बिना चेतावनी बोर्ड, शहर के लोग गलियों और रास्तों में फँस जा रहे हैं।
पूरा विषय विस्तार से जानने के बाद आयुक्त महोदय ने स्वीकार किया—
“हाँ, यह समस्या वास्तविक है, सुधार आवश्यक है।”
उन्होंने समिति द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर गंभीरता से अमल का आश्वासन दिया।
ताप्ती सेवा समिति ने निम्न बिंदुओं के साथ ज्ञापन सौंपा—
किसी भी सड़क की खुदाई/बंद करने से 4 दिन पूर्व सार्वजनिक सूचना
स्थानीय समाचारपत्र, सोशल मीडिया व निगम के माध्यम से अनिवार्य रूप से सूचना प्रसारित की जाए।
कार्यस्थल पर दोनों सिरों पर बैरिकेड एवं स्पष्ट चेतावनी बोर्ड
बैनर पर लिखा हो—
“आगे सड़क निर्माण/खुदाई कार्य जारी — मार्ग बंद है।”
कार्य प्रारंभ व संभावित पूर्णता तिथि का स्पष्ट उल्लेख।
कार्य एजेंसी का नाम, साइट इंचार्ज का मोबाइल नंबर तथा शिकायत अधिकारी का नंबर प्रदर्शित किया जाए।
स्वीकृत बजट/लागत को बैनर पर उल्लेखित किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
रात के समय रिफ्लेक्टर, चेतावनी लाइट और सुरक्षा मानकों का अनिवार्य पालन।
“सबसे अधिक परेशानी आम जनता को” — समिति सदस्य डॉ युसुफ खान ने अपनी बात में कहा कहा कि इस अव्यवस्था का सबसे गहरा असर—
स्कूली बच्चों, मरीजों, आम नागरिकों और कारोबारियों पर पड़ रहा है। यदि निर्माण कार्य व्यवस्थित व पारदर्शी तरीके से किया जाए,तो शहर की अधिकांश समस्याएँ समाप्त हो सकती हैं।
ताप्ती सेवा समिति ने नगर निगम से मांग की है कि इन सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि बुरहानपुर की सड़क व्यवस्था सुचारू हो सके और नागरिक सुरक्षित, सहज और बिना परेशानी के आवागमन कर सकें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अताउल्ला खान, धर्मेंद्र सोनी (सचिव), बसंत पाल, अभय बालापुरकर,
रियाज उल हक, इकबाल अंसारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।