logo

नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित

वैशाली/ गोरौल प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय गोरौल के प्रांगण में नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई । आगत अतिथियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों, विभिन्न विद्यालय से आए हुए शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत विद्यालय के वरीय शिक्षक अशोक शर्मा ने किया । मिंटू कुमार लेखा सहायक प्रखंड संसाधन केंद्र, गोरौल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना का मौका मिलेगा। निर्णायक मंडल के सदस्य उमेश कुमार प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय बेलवर घाट, सुशील कुमार उच्च विद्यालय गोरौल तथा रीता गुप्ता प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय गोरौल के निर्णय के आधार पर वाद विवाद प्रतियोगिता में पुष्कर कुमार उच्च विद्यालय गोरौल ने प्रथम ,अमीषा आनंद उच्च विद्यालय बेलवर घाट ने द्वितीय तथा अंजली कुमारी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय गोरौल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रशांत कुमार उच्च विद्यालय गोरौल ने प्रथम, सलोनी कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल ठिकहां द्वितीय तथा प्रज्ञा शास्त्री उच्च विद्यालय बेलवर घाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में रिचा रानी उच्च विद्यालय बेलवर घाट प्रथम,तथा जिया रानी प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय गोरौल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अशोक शर्मा ने किया।

22
1628 views