logo

SIR विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी जन जन तक पहुंचे।

SIR विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी जन जन तक पहुचे यही चुनाव आयोग का मुख्य उदेश्य – डिस्ट्रिक्ट आइकोन मह्नेद्र जैन

रिपोर्टर -
भगवानदास शाह

बुरहानपुर नि.प्र.– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट आइकोन महेंद्र जैन ने SIR विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत जन जन में जागरूकता हेतु संबोधित करते हुए शासकीय महाविद्यालयीन अनुसूचित जाती कन्या छात्रावास बुरहानपुर शासकीय सीनियर अनुजाति बालक छात्रावास सिन्धी बस्ती , उत्कृष्ठ सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बुरहानपुर में इस देश के उन युवाओ को SIR के बारे में जानकारी दी की देश के प्रत्येक नागरिक को SIR प्रक्रिया के बारे में जन जन तक जानकारी हो यही भारत देश के चुनाव आयोग का मुख्य उदेश्य है l जानकारी जन जन तक पहुचने से मतदाता को अपने नाम को विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में दर्ज कराने में आसानी होगी l इसलिए आप अपने घरो के परिजनों के साथ साथ अपने आस पास के मतदताओ से यह कहे की सबसे पहले हम SIR प्रक्रिया में अपना नाम दर्ज कराए उसके बाद सब काम करे l
इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालयीन अनुसूचित जाती कन्या छात्रावास बुरहानपुर वार्डन सीमा राठौर , शासकीय सीनियर अनुजाति बालक छात्रावास सिन्धी बस्ती छात्रावास अधीक्षक सम्राट सर , उत्कृष्ठ सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बुरहानपुर होस्टल वार्डन सुरेश करोड़ा के साथ साथ बहुत बड़ी संख्या में मतदाताओ के परिवारों की युवा पीढ़ी इस अवसर पर मौजूद थी l

2
371 views