logo

गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने टेका माथा



गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने
टेका माथा

अयोध्या धाम




आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 385वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने माथा टेका। उनके आगमन से पूरे परिसर में श्रद्धा और सम्मान का अद्भुत माहौल देखने को मिला गुरुद्वारा प्रबंधक ज्ञानी गुरजीत सिंह व महंत बलजीत सिंह ने बताया कि “यह हमारे लिए बड़े हर्ष और गौरव की बात है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के शहीदी दिवस पर आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत जी ने गुरुद्वारा आकर श्रद्धा प्रकट की। हमने उनका विशेष सम्मान भी किया इस अवसर पर 52 मंदिर पीठाधीश्वर, बधाई भवन के महंत राजीव लोचन, सहित अनेक संत-महंत और धर्मगुरु उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी और विश्व मानवता के प्रति उनके योगदान को याद किया बताया जा रहा है कि मोहन भागवत कल राम मंदिर में होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं गुरुद्वारा परिसर में उनकी मौजूदगी धार्मिक सौहार्द, एकता और श्रद्धा का अद्भुत संदेश देती नजर आई।

1
35 views