logo

जितेन्द्र जायसवाल नागदा जिला उज्जैन थाना प्रभारी थाना नागदा द्वारा आज लक्ष्य कोचिंग संस्थान में “मुस्कान अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को संबोधित

थाना प्रभारी थाना नागदा द्वारा आज लक्ष्य कोचिंग संस्थान में “मुस्कान अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को संबोधित कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताते हुए समझाया गया कि मोबाइल का गलत उपयोग, अनजान लोगों से बातचीत, फोटो-वीडियो साझा करना न केवल उनके भविष्य प्रभावित करती है बल्कि उनके माता-पिता की प्रतिष्ठा को भी प्रभावित कर सकती है। नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने और अपने स्वास्थ्य व भविष्य की रक्षा करने की सलाह दी गई। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, हेलमेट एवं सुरक्षा नियमों का पालन करने तथा लापरवाही न करने के लिए प्रेरित किया गया। गुड टच–बैड टच एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर चर्चा करते हुए बताया गया कि किसी भी असहज स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत परिजनों, शिक्षकों या पुलिस को देना आवश्यक है। साथ ही बच्चों को समझाया गया कि माता-पिता उनके लिए कितना संघर्ष करते हैं, इसलिए ऐसा कोई कार्य न करें जिससे परिवार का नाम खराब हो; बल्कि अपने अच्छे व्यवहार, पढ़ाई में मेहनत और जिम्मेदारी से माता-पिता की मुस्कान और सम्मान को बनाए रखें। थाना प्रभारी ने कहा कि नागदा पुलिस सदैव बच्चों की सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए तत्पर है, और मुस्कान अभियान का उद्देश्य ही बच्चों को सुरक्षित, जागरूक, संस्कारी और सशक्त बनाना है।

0
141 views