logo

अपनी जेब से बेटियों का सहारा: आदूवाला की ग्राम प्रधान मंजीता देवी ने कल तीन बेटियों को दिए 5100-5100 रुपये, अब तक कुल चार को मिल चुकी मदद

विकासनगर, देहरादून | 24 नवंबर 2025
कल यानी 23 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत आदूवाला में एक साथ तीन बेटियों की विदाई हुई। इस मौके पर ग्राम प्रधान मंजीता देवी (पत्नी रामपाल सिंह) ने अपने चुनावी वादे पर पूरी तरह खरी उतरीं।

चुनाव के दौरान दिया गया स्पष्ट वादा था –
“गाँव की हर बेटी की शादी में मैं अपनी जेब से 5100 रुपये दान करूंगी।”

कल बारात आने से पहले मंजीता देवी ने तीनों दुल्हनों को सम्मान के साथ 5100-5100 रुपये नकद भेंट किए।

नेहा (पुत्री रामकुमार), काजल (पुत्री जग्गी), नीलम (पुत्री रणजीत)।

इससे पहले एक अन्य बेटी की शादी में भी उन्होंने 5100 रुपये दिए थे।
इस तरह अब तक कुल चार बेटियों को मंजीता देवी ने अपनी और पति रामपाल सिंह की निजी कमाई से 5100 × 4 = 20,400 रुपये का शुद्ध दान दे दिया है।

मंजीता देवी ने कहा,
“गाँव की हर बेटी मेरी अपनी बेटी है। मेरे पति रामपाल सिंह का इस नेक काम में पूरा साथ है।”
ग्रामीणों ने इसे दिल से सराहा

सादगी और ईमानदारी का यह जीता-जागता उदाहरण है।

0
30 views