logo

केंद्र सरकार द्वारा चार लेबर कोड लागू करने के विरोध में 26 नवम्बर’2025 को पूरे वेकोलि में होगा विरोध प्रदर्शन

वेकोलि के चारों प्रमुख संगठन HMS, ATUC, INTUC, CITU ने आपसी बैठक कर विरोध दिवस मनाने लिया निर्णय

केंद्र सरकार द्वारा देश के 27 श्रम क़ानूनों को रद्द कर चार लेबर कोड लागू करने के विरोध में आज दिनाँक 24.11.2025 को माननीय शिवकुमार यादव (HMS), माननीय सी.जे. जोसफ़ (AITUC), माननीय एस. क्यू. ज़मा (INTUC), माननीय एस. एच. बेग़ ने नागपुर स्थित कोयला श्रमिक सभा (HMS) कार्यालय में बैठक कर निर्णय किया कि दिनाँक 26.11.2025 को वेकोलि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चारों संगठन सम्मिलित नहीं होंगे। साथ ही पूरी कंपनी में गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के चारों लेबर कोड का विरोध करेंगे।

11
534 views