
SDM पर BLO से अभद्रता का आरोप, शिक्षक BLO संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
@ झालावाड़, 24 नवंबर।
शिक्षक BLO संघ संघर्ष समिति झालावाड़ ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर उपखंड अधिकारी (SDM) पर BLO श्री गजानन सैनी से अभद्र भाषा में बात करने तथा बार-बार अनावश्यक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी एवं वरिष्ठ सदस्य धनीराम समर्थ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 33 के प्रभारी BLO श्री गजानन सैनी से SDM द्वारा निर्धारित एसआईआर (SIR) में उपलब्ध करवाए जाने वाले तथ्यों के संबंध में कई बार जानकारी मांगी गई, जबकि BLO ने हर बार स्पष्ट किया कि सभी कार्य समय पर पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके बावजूद SDM की ओर से बार-बार दबाव बनाना और अभद्र टिप्पणी करना अनुचित है।
समिति ने कहा कि SIR की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 है और SOP के अनुसार BLO को तीन बार मौके पर जाने की बाध्यता बताई गई थी, जिसे BLO पहले ही पूरा कर चुके हैं। BLOs का कहना है कि बिना वास्तविक आवश्यकता के सूचना मांगना और उपस्थित होने का दबाव बनाना उचित नहीं है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि SDM द्वारा की गई कथित अभद्रता से शिक्षक-BLO वर्ग में रोष व्याप्त है। संघ ने मांग की है कि BLO श्री गजानन सैनी से की गई अभद्र टिप्पणी के लिए SDM से शारीरिक एवं मानसिक क्षमा-याचना कराई जाए।
समिति ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो जिले में SIR कार्य प्रभावित हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन पर बड़ी संख्या में शिक्षक-BLO के हस्ताक्षर दर्ज किए गए।