logo

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद – मेरठ प्रांत कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (AHP) मेरठ प्रांत की कार्यसमिति बैठक आज केसरिया फार्म हाउस, रोहटा रोड, मेरठ महानगर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांत उपाध्यक्ष मा० प्रेमपाल सिंह चौहान ने की।

बैठक में प्रांत कार्याध्यक्ष मा० वीरपाल शर्मा, प्रांत महामंत्री श्री रोहन सक्सेना, तथा प्रांत महामंत्री मा० गौरव राघव ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
प्रांत के सभी जिलों से अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। कुल 11 जिलों से 47 प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

बैठक के मुख्य विषय:-
1. संगठन, रीति-नीति एवं कार्यपद्धति — मा० गौरव राघव, प्रांत महामंत्री
2. हिंदू रक्षा निधि — मा० वीरपाल शर्मा, प्रांत कार्याध्यक्ष
3. पूज्य डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया जी का प्रवास — मा० प्रेमपाल चौहान, प्रांत उपाध्यक्ष
4. हनुमान चालीसा केंद्र — मा० रोहन सक्सेना
5. जिलाश: व्रत संकलन — मा० गौरव राघव, प्रांत महामंत्री
बैठक का संचालन गौरव गर्ग, विभाग महामंत्री (मेरठ विभाग) ने किया।
नवीन घोषणाएं
हापुड़ जिला:
श्रीमान योगेन्द्र जी — जिला महामंत्री, हापुड़
मेरठ जिला:
श्रीमान कल्लू पंडित जी — जिला अध्यक्ष AHP, मेरठ जिला |
अंत में प्रांत महामंत्री गौरव राघव ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

0
76 views