logo

मोहित मेहता "कर्मठ युवा सम्मान" से सम्मानित

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बतियन की गली – “A Sip of Art” कार्यक्रम में मोड़क के युवा लोकसंगीत साधक एवं आरोहण फाउंडेशन के संस्थापक मोहित मेहता को कर्मठ युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान की प्रथम महिला ध्रुपद गायिका प्रोफेसर डॉ. मधु भट्ट तैलंग और सुप्रसिद्ध कवि अमित तिवारी उपस्थित रहे। अतिथियों के करकमलों द्वारा मोहित मेहता को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद मोहित मेहता ने इस उपलब्धि का श्रेय संपूर्ण राजस्थान की पावन धरा और लोक कलाकारों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि लोक कला और संस्कृति का संरक्षण तभी संभव है जब युवा पीढ़ी इसके प्रति सजग और सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा बिस्मिल्लाह खान अवॉर्डी प्रियदर्शिनी मिश्र ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में कला, साहित्य और संस्कृति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

0
0 views