logo

अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार थाना शाहगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई


पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निर्देशन में थाना शाहगंज पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आज दिनांक 24 .11.2025 को थाना शाहगंज पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि सोनू खाँन पुत्र खुर्शीद अहमद, निवासी कस्बा शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र एक बड़ी चाकू लेकर सहुआर पुलिया के पास बैठा है तथा पूर्व विवाद के चलते लल्लू नामक व्यक्ति की हत्या करने की नीयत व्यक्त कर रहा है।सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान सहुआर पुलिया, राजपुर रोड पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पैंट की कमर से एक लोहे का नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त चाकू के संबंध में वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका तथा अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगता रहा। उक्त गिरफ्तार के संबंध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0- 135/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता सोनू खाँन पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी – कस्बा शाहगंज, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज हेड कांस्टेबल दिनेश यादव मौजूद रहे

84
2446 views