logo

पूर्व सरपंच स्व. श्रीमती मानती देवी के निधन पर शोक, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने पहुँचकर परिजनों को दी सांत्वना.!

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट.!

शंकरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम रेहड़ा की पूर्व सरपंच स्व. श्रीमती मानती देवी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनके निधन से क्षेत्र ने एक समर्पित, सक्रिय एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधि को खो दिया है।

आज सामरी विधायक सुश्री उद्देश्वरी पैकरा ग्राम रेहड़ा पहुँचीं और स्व. मानती देवी के आवास पर उनके पति रामजीत नाग एवं परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने परिजनों को ढाँढस बंधाते हुए इस दु:खद घड़ी में पूरी संवेदना व्यक्त की तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को शक्ति एवं धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की, उन्होंने बताया कि स्व. मानती देवी के सरल, मिलनसार स्वभाव एवं ग्रामीण विकास में उनके योगदान को क्षेत्र हमेशा याद रखेगा।

319
7901 views