
रोहतक में रहबारे आज़म किसान मसीहा चौधरी छोटूराम के जन्मदिवस पर जाट कॉलेज ग्राउंड में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।
रहबरे आजम किसान मसीहा चौधरी छोटूराम के जन्मदिवस पर रोहतक के जाट कालेज ग्राउंड में मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया गया जिसमें महापुरुष स्मृति परिषद की कार्यकारिणी टीम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सभी विजेताओं को मेडल,प्रमाणपत्र सहित नकद ईनाम बांटे। इस आयोजन में सुरेश देशवाल कमेरा वर्ग ट्रस्ट की मुख्य भूमिका रही,सभी को दूध दही खीर सहित पौष्टिक पदार्थ खिलाए गए।चौधरी छोटूराम मैराथन की टीशर्ट पहने खिलाड़ियों का हौसला देखते ही बनता था।21 किमी में हनुमान गढ़ राजस्थान के भारतीय सेना में तैनात सज्जन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो राजबीर सिंह ने झंडी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया।इस अवसर पर 21/11/5 किमी की मैराथन करवाई गई।भालौठ स्थित विद्या निकेतन स्कूल के बालक बालिकाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ओवरऑल ट्रॉफी जीती। बुजुर्ग महिला व पुरुषों की दौड़ भी करवाई गई।महापुरुष स्मृति परिषद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मलिक ने मंच का सफल संचालन किया और सभी को जागरूक हो आत्मविश्लेषण का संकल्प करवाया।हमारे राम चौधरी छोटूराम के नारे के साथ पूरा पंडाल गूंज उठा।कुल मिला कर कार्यक्रम शानदार रहा और सबने चौधरी छोटूराम को अपना प्रेरणाश्रोत मानने की बात कही।