logo

बिहार सरकार सभी जिलों में करेगा ‘सनातन धर्म’ संयोजकों की नियुक्ति

✍️ हरिदयाल तिवारी

बिहार सरकार ने सनातन धर्म से जुड़े अनुष्ठानों और परंपराओं को अधिक संगठित तरीके से बढ़ावा देने के लिए राज्य के 38 जिलों में संयोजक नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है।

हर जिले में एक-एक संयोजक नामित होगा, जो अपने क्षेत्र के 2,499 पंजीकृत मंदिरों और मठों के मुख्य पुजारियों के साथ नियमित समन्वय स्थापित करेगा।

बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद (BSRTC), जो राज्य सरकार के विधि विभाग के अंतर्गत आती है, सभी रजिस्टर्ड मंदिरों, मठों और न्यासों की संपत्ति और गतिविधियों की निगरानी करती है।

नई व्यवस्था के तहत—

संयोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि पूर्णिमा पर सत्यनारायण कथा और अमावस्या पर भगवती पूजा हर पंजीकृत मंदिर व मठ में नियमित रूप से आयोजित हो।

साथ ही वे इन धार्मिक अनुष्ठानों के महत्व का संदेश आम जनता तक पहुँचाएँगे।

4
8682 views