logo

उन्नाव, सीसी, न्यूज:- स्वास्थ्य उप केंद्र में ताला और ग्रामीण बेहाल: रसूलपुर बकिया में कर्मचारियों की गैरहाजिरी उजागर l

रसूलपुर बकिया स्वास्थ्य उप केंद्र में लापरवाही, कर्मचारी व डॉक्टर नदारद उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रसूलपुर बकिया स्वास्थ्य उप केंद्र में कल कोई भी स्वास्थ्यकर्मी या डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। ग्रामीणों के अनुसार यह उप केंद्र महीने में केवल एक-दो दिन ही खुलता है, जबकि बाकी दिनों में ताला लटका रहता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से उप केंद्र की यही स्थिति बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मजबूरन दूर दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच और सामान्य इलाज में लगातार बाधा आ रही है ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से उप केंद्र की नियमित निगरानी और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।

सीसी न्यूज – उन्नाव

0
540 views