logo

Ajit Pawar ने बीड में चुनावी सभा में कहा— “विकास ही असली राजनीति है”, ₹1,000 करोड़ का मेडिकल प्रोजेक्ट का ऐलानबीड एवं नांदेड़-परभणी जिलों में चल रही न

बीड एवं नांदेड़-परभणी जिलों में चल रही नगरपालिकाओं की चुनावी तैयारियों के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीड जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति का असली मकसद विकास है। उन्होंने कहा कि बीड जिले में मेडिकल सुविधा विस्तार हेतु ₹1,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें Swami Ramanand Teerth Hospital अंबाजोगाई शामिल है।
पवार ने मौजूदा विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलता — “परिणाम दिखना चाहिए” — और उन्होंने बीड की रेलवे कनेक्टिविटी पर भी जोर दिया।

20
207 views