आदित्यपुर नगर निगम उपनगर आयुक्त पारुल सिंह कैंप में रही मौजूद
आदित्यपुर नगर निगम उपनगर आयुक्त पारुल सिंह गम्हरिया दुर्गा मैदान कैंप में खुद रही मौजूद और लोगों की परेशानी का किया समाधान l उन्होंने कैंप में रहकर खुद मैया सम्मान का फॉर्म जमा करवाया और धोती साड़ी वितरण, पेंशन सर्टिफिकेट वितरण किया l उन्होंने सभी विभागों का कैंप का निरीक्षण किया l