logo

जय श्री राम 🙏 जय गौ माता मुरादाबाद—हरथला से बड़ी खबर:

आज सुबह बजरंग दल गोरक्षक टीम को हरथला क्षेत्र में एक बछड़ा और एक बछिया का मृत अवस्था में मिला शव बरामद हुआ। जानकारी मिलते ही गोरक्षक टीम तुरंत मौके पर पहुँची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने बिना देरी किए दफ़नाने की प्रक्रिया शुरू की।

दफ़नाने के दौरान स्थानीय प्रशासन ने भी पूरा सहयोग दिया, जिससे पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ दोनों गौवंश का अंतिम संस्कार कराया जा सका।

गौ-रक्षा के संकल्प को दोहराते हुए बजरंग दल गोरक्षक टीम ने कहा कि—
“हमारी टीम हर परिस्थिति में गौ-सेवा और गौ-सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।”

जय श्री राम 🙏 जय गौ माता

21
3677 views