logo

पति द्वारा पत्नी की पिटाई, सिर फटा — धोरैया में इलाज जारी

बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत पूरैनिया गांव में एक मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल महिला पिंकी देवी, उम्र लगभग 28 वर्ष, फिलहाल धोरैया सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचाररत हैं।

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, पिंकी देवी पूजा करने हेतु अपने मायके पूरैनिया गांव आई हुई थीं। इसी दौरान उनके पति अमित मंडल, निवासी—गांव सनातन, जिला गोड्डा (झारखंड), पत्नी को लेने मायके पहुंचे।

परिजनों के अनुसार, अमित मंडल झारखंड से आने के दौरान नशे में धुत थे और गांव के बगल स्थित चौराहे पर आकर सड़क किनारे लेट गए। पत्नी पिंकी देवी ने उन्हें उठाकर घर चलने की बात कही, परंतु अमित मंडल तैयार नहीं हुए।

जब पिंकी देवी ने कहा कि “अगर आप नहीं चलेंगे तो मैं अपने मायके ही लौट रही हूँ”, और वह ऑटो से अपने घर जाने लगीं, तभी अमित मंडल ने अचानक ऑटो को रोक लिया।

ऑटो से उतारकर की मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमित मंडल ने पिंकी देवी को ऑटो से जबरन उतारकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट में—

पिंकी देवी का सिर फट गया

हाथ-पाँव व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं


स्थानीय लोगों ने घायल हालत में उन्हें धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार जारी है।

अंग संदेश • अंग की आवाज • सच का संदेश
जय हिंद, जय भारत

3
3357 views