logo

ट्रैक्टर से खेत पार करने को लेकर वृद्ध की पिटाई, पुलिस पूछताछ के बाद भेजा गया अस्पताल

धोरैया (बांका)। प्रखंड के बबुरा गांव में ट्रैक्टर से खेत पार करने को लेकर एक बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ऐनुल मोहम्मद (उम्र 65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के अनुसार ऐनुल मोहम्मद अपने ट्रैक्टर से रास्ते के तौर पर एक खेत को पार कर रहे थे, जहां दूसरा पक्ष हार्वेस्टिंग कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद पैदा हुआ। बताया गया कि ट्रैक्टर का एक पहिया एक पर में और दूसरा दूसरे पर में था, जिस पर हार्वेस्टिंग कर रहे लोगों ने आपत्ति जताई और मारपीट शुरू कर दी।

आरोपितों में
मोहम्मद राजा,
पिता – मोहम्मद संसार,
सलमान,
पति – संसार,
मुस्कान,
पिता – खान ममसाद,
सहित तीन–चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं, जिन्होंने मिलकर ऐनुल मोहम्मद को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

घटना के बाद पीड़ित सीधा धोरैया थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उनसे पूछताछ की और मामले की प्रारंभिक छानबीन की। इसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेज दिया।

ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर रोष है और पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट — अंग संदेश / अंग की आवाज / सच का संदेश
जय हिंद — जय भारत

4
1411 views