कुरुक्षेत्र के माननीय सांसद श्री Naveen Jindal जी और हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री श्री Krishan Bedi Narwana जी ने आज दि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल्स
कुरुक्षेत्र के माननीय सांसद श्री Naveen Jindal जी और हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री श्री Krishan Bedi Narwana जी ने आज दि शाहाबाद सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, शाहाबाद मारकण्डा के 42वें पिराई सत्र 2025-26 के शुभारम्भ के मौके पर भाग लिया।आज का दिन हरियाणा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र और करनाल की दोनों शुगर मिलों का संचालन एक साथ प्रारम्भ हुआ, जिससे क्षेत्र के लाखों गन्ना किसानों, ट्रांसपोर्टर्स और स्थानीय युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।इस अवसर पर माननीय सांसद श्री नवीन जिन्दल जी ने किसानों से आग्रह किया कि वे रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों पर निर्भरता कम करते हुए प्राकृतिक व जैविक खेती की ओर आगे बढ़ें। इससे खेती की लागत घटेगी, फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित कृषि वातावरण सुनिश्चित होगा।कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री Dr. Arvind Sharmaजी तथा इंद्री से विधायक श्री @Ramkumar जी भी सम्मिलित रहे।