logo

बिहार कैबिनेट का 'युवा-शक्ति' मास्टरस्ट्रोक! कैबिनेट बुलेटिन: 6 अहम एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार की विकास यात्रा को मिली नई गति

नीतीश सरकार का ऐतिहासिक फैसला: 2025-2030 तक 1 करोड़ युवाओं को 'नौकरी और रोज़गार' की गारंटी
मिशन 2030: कैबिनेट ने अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर लगाई मुहर।
राज्य में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए नई नीति स्वीकृत; IT, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर विशेष फोकस
उद्योगों को प्रोत्साहन: कैबिनेट बैठक में 'न्यू ऐज इकोनॉमी' के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित, उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना को हरी झंडी।
पुरानी, बंद पड़ी चीनी मिलें होंगी पुनर्जीवित; राज्य में नई चीनी मिलों की स्थापना पर भी मुहर, किसानों को बड़ी राहत
चीनी उद्योग का पुनरुद्धार: नई चीनी मिलों की स्थापना और बंद मिलों को फिर से चालू करने की नीति पर बड़ा फैसला; बिहार को फिर से चीनी उत्पादन का हब बनाने का लक्ष्य।
विकास की रफ्तार: माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 06 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, मुख्य फोकस रोज़गार सृजन और औद्योगिक विकास पर।

20
588 views