logo

*बकावंड व करपावंड ब्लॉक में SIR को लेकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की बैठक, संगठन मजबूती पर जोर* *आज ग्राम पंचायत उलनार में बकावंड ब्लॉक अंतर्गत आने व

*बकावंड व करपावंड ब्लॉक में SIR को लेकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की बैठक, संगठन मजबूती पर जोर*

*आज ग्राम पंचायत उलनार में बकावंड ब्लॉक अंतर्गत आने वाली 04 मंडल, 09 सेक्टर एवं बूथ क्रमांक 71 तथा करपावंड ब्लॉक के 07 मंडल, सेक्टर 18 एवं बूथ 69 के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल द्वारा आहूत की गई बैठक में विधायक ने SIR के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान मताधिकार की सुरक्षा तथा वोटिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है*

*उन्होंने कहा कि SIR फॉर्म ग्राम स्तर पर भरे जा रहे हैं, जिनमें चिन्हित मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन BLO के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा इस कार्य में बूथ स्तर के पदाधिकारियों BLA एवं बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते हुए सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिए गए*

*बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए स्पष्ट किया कि“वास्तविक मतदाताओं के नाम न काटे जाएं और किसी भी स्थिति में फर्जी नाम जोड़े जाने न पाएँ। यदि देश में किसी पार्टी ने आम जनता के मताधिकार की रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाई है तो वह कांग्रेस है SIR देशभर में वोटिंग में गड़बड़ी और धोखाधड़ी रोकने का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसे राहुल गांधी जी ने देश के सामने रखा कांग्रेस आम जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है”*

*बैठक में उपस्थित बस्तर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रेमशंकर शुक्ला ने इस अभियान को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि“हर कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो, हर बूथ सशक्त हो यही कांग्रेस की नई दिशा और दृष्टि है कांग्रेस का यह प्रशिक्षण तथा SIR मॉनिटरिंग अभियान बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने एवं राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने का निर्णायक कदम है”*

*बैठक में दोनों ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और SIR अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया*

*इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण औऱ समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे*

1
0 views