logo

बैतूल: – *जन्मदिन पर केक नहीं दूसरों के दुःख काटो,रक्तदान करके जीवन बाटो*

बैतूल:--*विश्व के सबसे दुर्लभ रक्त का किया दान,गर्भवती की बचाई जान*
*जन्मदिन पर केक नहीं दूसरों के दुःख काटो,रक्तदान करके जीवन बाटो*
तमाम वैज्ञानिक अनुसंधान के बावजूद भी आज विज्ञान रक्त का विकल्प नहीं खोज पाया है जब हमें या हमारे चिर परिचित को रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है तो समय पर रक्त नहीं मिल पाता है जिसकी सबसे बड़ी वजह रक्तदान के संबंध में फैली भ्रांतियां है जिससे आज भी कई लोग रक्तदान से परहेज करते है लेकिन जब स्वयं पर बन आती है तो रक्त दान की दुहाई देते है जिला चिकित्सालय में मंगलवार तीन दिनों से भर्ती गर्भवती महिला की जान पर बन आई क्योंकि उन्हें जिस रक्त की आवश्यकता थी वह विश्व का सबसे दुर्लभ रक्त था ऐसे में मां शारदा सहायता समिति के शिक्षक साथी यशवंतराव बरडे जिनका विश्व का दुर्लभ रक्त समूह ए बी नेगेटिव है का रक्तदान जिला चिकित्सालय में एक संदेश पर किया जिससे बच्चे व माता का जीवन बचाया जा सका वहीं प्रिया आर्ट ग्रुप के संचालक मनोज तिवारी ने जन्मदिन पर अपना ए पॉजिटिव रक्त का दान 53 वि बार किया उन्होंने कहा कि जन्मदिन पर केक नहीं दूसरों का दुःख काटो रक्तदान करके जीवन बाटो यही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर पुरुषोत्तम सूर्यवंशी लोकों पायलट रेलवे,अजय बारस्कर जी ने भी जरूरतमंदों के लिए एक संदेश पर रक्तदान किया ।
इस अवसर पर संस्था के संजय शुक्ला,हेमासिंह चौहान,शैलेंद्र बिहारिया,पंजाबराव गायकवाड,निमिष मालवीय,दीप मालवीय,संदीप सोलंकी, डॉ सागर बिँझाडे ने दोनों रक्तवीरों को उत्कृष्ट सेवा हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

0
0 views