logo

➡️ आमला ने रचा कीर्तिमान: एसआईआर सर्वे में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान



➡️ 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करने वाली राज्य की पहली विधानसभा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित एसआईआर सर्वे में बैतूल जिले की आमला विधानसभा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आमला विधानसभा ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य सबसे पहले पूरा कर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। कुल 2,19,778 मतदाताओं में से 2,19,773 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है।

कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग, बीएलओ और सुपरवाइजर्स की मेहनत, तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की सतत निगरानी का परिणाम रहा कि आमला विधानसभा ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की हैं।

➡️ बीएलओ और सुपरवाइजर्स ने किया शानदार कार्य

एसआईआर सर्वे के दौरान आमला के बीएलओ और सुपरवाइजर्स की टीम ने घर-घर पहुंचकर डेटा संग्रह करने के साथ जन्म-मृत्यु, निवास, पहचान एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया। दूरस्थ क्षेत्रों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीम ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रस्तुत किया।
एसडीएम श्री शैलेंद्र कुमार बड़ोनिया ने कहा कि “आमला की सफलता यह प्रमाणित करती है कि जब प्रशासनिक व्यवस्था और फील्ड टीम समन्वित होकर कार्य करती है तो परिणाम हमेशा उत्कृष्ट होते हैं।”

➡️ कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दी बधाई

असाधारण प्रदर्शन के लिए बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आमला श्री शैलेंद्र कुमार बड़ोनिया, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शत्रुघ्न सिन्हा, सुश्री ऋचा कौरव तथा आमला के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर्स,जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारी एवं अमले को बधाई संदेश प्रेषित किया है।

17
4213 views