logo

भूपतवाला स्थित सदगुरु श्री ब्रह्मानंद सरस्वती साधना कुटीर का नोवा वार्षिक अधिवेशन संत महापुरुषों तथा विशिष्ट गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ

गुरु ज्ञान के दाता होते भक्तों का करते उध्दार महामंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराजहरिद्वार भूपतवाला स्थित सदगुरु श्री ब्रह्मानंद सरस्वती साधना कुटीर का नोवा वार्षिक अधिवेशन संत महापुरुषों तथा विशिष्ट जनों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में बही ज्ञान की सरिता में अनेकों प्रदेश से आये श्रद्धालु भक्त जनों ने डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए जूना अखाड़े के पूर्व सचिव श्री महंत देवानन्दसरस्वती महाराज ने करते हुए कहासतगुरु की पावन शरण भक्तों के भाग्य का उदय कर देती है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री ललितानन्द महाराज ने कहा जो गुरु की शरण में होते हैं सतगुरु उन्हें धर्म कर्म के मार्ग से भवसागर पार कर देते इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा इस पावन नगरी हरिद्वार की पावन धरा पर कदम-कदम पर ज्ञान की पावन सरिताएं बहती हैं सतगुरु के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन त्रिवेणी के रूप में भक्तों के भाग्य का उदय कर देती इस अवसर पर बोलते हुए सदगुरु देव अनंत विभूषित महामंडलेश्वर 1008 स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती महाराज ने कहा जो सत्य के मार्ग पर होते हैं वह सनातन के पथिक है और जो सनातन के मार्ग पर है वह भगवान श्री राम द्वारा स्थापित परंपरा का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को कल्याण की और अग्रसर कर रहा है और गुरुदेव उनके इस मार्ग पर उनके पथिक बनकर उनके मानव जीवन को सार्थक करते हुए भगवान श्री हरि की शरणागत कर देते और जो भगवान श्री हरि की शरणागत हो जाते हैं उनका मानव जीवन धन्य और सार्थक हो जाता है इस अवसर पर श्री महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज श्री महंत महेश पुरी महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य महाराज महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज श्री महंत देवानंद सरस्वती महाराज महंत इंदिरानंद सरस्वती महाराज महंत माधवानंद सरस्वती महाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक भगवती प्रसाद पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी पार्षद आकाश भाटी पूर्व पार्षद अनिल मिश्रा श्री तुकाराम कर्नाटक स्वामी गगन देवगिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तजन उपस्थित थे सभी ने बाटी ज्ञान की सरिता में गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया

2
337 views