# बोकारो पुलिस अधीक्षक ने जिले में थाना प्रभारियों का बड़ा पैमाने पर तबादला किया है।
बोकारो पुलिस अधीक्षक ने जिले में थाना प्रभारियों का बड़ा पैमाने पर तबादला किया है। आदेश के तहत कई थानों की कमान बदली गई है। जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर किया गया यह फेरबदल कानून व व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।1.) हरला थाना प्रभारी – खुर्शीद आलम2.)चीरा चास थाना प्रभारी – पुष्प राज3.)चंदनकियारी थाना प्रभारी – अमित राय4.) सियालजोरी थाना प्रभारी – रणजीत यादव5.) कसमार थाना प्रभारी – कुंदन6.)तेनुघाट थाना प्रभारी – भजनलाल