logo

रितुडीह से समाज सेवियों ने अपने जन्मदिन पर बोकारो रक्तवीर परिवार के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो जिले में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सुधीर कुमार एवं रीता कुमारी संचालक (द अचीवर्स एकेडमी), (अपना लाइब्रेरी सोनी लोहानी ), (द लाइब्रेरी सुशील कुमार ) रितुडीह ने अपने जन्मदिन पर बोकारो रक्तवीर परिवार के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, बोकारो के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौक़े पर संस्था के संचालक सुधीर कुमार, बोकारो रक्तवीर परिवार के बिनय कुमार शिविर का उद्धघाटन किया एवम रक्तदान की शुरुआत किया। इस शिविर में संस्था के छात्रों के द्वारा 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में सुधीर कुमार, रीता कुमारी, सुशील कुमार, सोनी लोहानी, बिनय कुमार, जितेश कुमार, विकाश कुमार, संजय, कमल, सनी, प्रतिक, श्रवण, प्रणय, हिमांशु, जियरात, धनंज्य, कमलेश, अरबाज, विजय, उमाशंकर, प्रीतम, मनीष, गोबिंद, विपुल मिश्रा सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक सुधीर कुमार ने कहा की हमारी संस्था बच्चों को उनके कम्पिटिशन की पढ़ाई में हर संभव मदद करती है एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। बोकारो रक्तवीर परिवार के बिनय कुमार ने कहा की रक्तदान करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि फायदा ही होता है। रक्तदान करने वालों को अपना और जिसे रक्त मिला उसे नया जीवन। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए।

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

14
3661 views