logo

विद्यालय को ₹25,000 का योगदान

राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में संचालित नवाचार “भविष्य की उड़ान” से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हथडोली के सेवानिवृत शिक्षक राजेश्वर दयाल पहाड़िया ने शिक्षा के प्रति अपनी सेवाभावी भावना व्यक्त करते हुए विद्यालय को ₹25,000 का योगदान मुख्यमंत्री विद्या दान कोष में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्रदान किया। इस राशि का चैक विद्यालय की प्रधानाचार्य मोहन सिंह चंदेल द्वारा एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत सुपुर्द किया गया।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने इस पहल को जिले के अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि जन सहयोग के माध्यम से शिक्षा का सुदृढ़ीकरण जिले में नई दिशा स्थापित कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजनांतर्गत 40 प्रतिशत जनसहयोग के अनुपात में राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाती है, जिससे विकास कार्यों को गति मिलती है।
कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना ने बताया कि ग्रामवासियों एवं सेवानिवृत शिक्षक के इस सहयोग से विद्यालय को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त ₹37,500 का अनुदान प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल ₹62,500 की राशि विद्यालय के भौतिक विकास कार्यों हेतु स्वीकृत होगी। इस धनराशि का उपयोग विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर सेट, इनवर्टर बैटरी तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिए किया जाएगा, जिससे शैक्षिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ होगा।
इस अवसर पर कालूराम बैरवा, एडी समसा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

18
191 views