logo

हलियापुर मार्ग पर सड़क दुघर्टना में एक युवक गंभीर रूप से घायल -हलियापुर बल्दीराय

*हलियापुर–बेलवाई राजमार्ग पर भीषण हादसा,कार ने बाइक को मारी टक्कर*

*पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल,चालक गिरफ्तार*

सुल्तानपुर। हलियापुर–बेलवाई राजमार्ग पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के भवानीगढ़ पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार (UP 44 CT 3930) ने सामने से जा रही बाइक (UP 42 AA 0796) को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार शेषमणि मिश्र पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्र तथा उनकी पत्नी बंदना मिश्र निवासी ग्राम खरियौना, नरेंद्र भादा थाना कुमारगंज जिला अयोध्या,गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बल्दीराय पहुंचाया गया,जहां शेषमणि मिश्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया।इसी बीच मौके पर पहुंची पीआरवी 112 ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर बल्दीराय थाने ले गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

35
473 views