logo

,जौनपुर चंदवक थानागद्दी क्षेत्र के ग्राम गोबरा ब्रह्मनारायण मिश्रा,रामअनुज मिश्रा द्वारा कंबल वितरण

थानागद्दी,जौनपुर चंदवक क्षेत्र के ग्राम गोबरा ब्रह्मनारायण मिश्रा,रामअनुज मिश्रा द्वारा कंबल वितरण
____________________
जौनपुर ,के वी एस मिश्रा
थानागद्दी,जौनपुर चंदवक क्षेत्र के ग्राम गोबरा में महाराष्ट्र के व्यासाई ब्रह्मनारायण (पप्पू) मिश्रा, द्वारा गरीब और अमीरों द्वारा 2000 से अधिक लोगों को सामूहिक कंबल और भोजन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो की
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केराकत क्षेत्र के पूर्व नेता श्री दिनेश चौधरी विधायक जी उपस्थित रहे, और ब्रह्मनारायण मिश्र के साथ मिलकर इस समाज सेवा के को प्रशंसा भी की और
पूर्व नेता श्री ने कहा कि ईश्वर अगर आपको प्रमाण पत्र निर्धारित है तो आप मदद करिए,दूसरों की पीड़ा को भी पीड़ा समझेंगे और दूसरे का सुख और दुख दर्द बताएंगे तो यही सही अर्थ है इंसानियत और सही अर्थ में आपके प्रमाण पत्र होने का प्रतीक भी होगा इसी प्रकार  
ग्राम/क्षेत्रवासियों ने इस कार्य को काफी सराहना की, समाजसेवी जमींदार मिश्रा और उनके सुपुत्र रोहित मिश्रा/ राम अनुज मिश्रा सचिन मिश्रा श्यामनारण मिश्रा कर्मवीर मिश्रा राहुल मिश्रा से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैं हर साल ऐसे कार्यक्रम करता हूं, लोगों की निस्वार्थ सेवा ही मेरे जीवन का अब उद्देश्य बन गई है और आगे भी मेरे द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किय जाते है और दुसरो की मददत करना भी अच्छा लगता है जो लोग गरीब है मुझे भगवान के आशीर्वाद से मोका मिला है सेवा करने का वही करता हु और आगे करता रहु गा जब तक भगवान उस लायक रखे है

0
154 views