logo

गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड : परिजनों का 9वें दिन जारी अनशन सांसद लुम्बाराम चौधरी ने तुड़वाया, सर्व समाज की रही उपस्थिति

जालोर (दलपतसिंह भायल)।
जालोर के चर्चित गणपतसिंह मांडोली हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों द्वारा चल रहा अनशन शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा। कड़कड़ाती ठंड में बैठे परिजनों की हालत लगातार बिगड़ रही थी, जिससे समाजजनों में भी गहरी चिंता व्याप्त थी।

इसी बीच जालोर–सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और परिजनों से संवाद कर उनकी मांगों पर जल्द प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। आश्वासन के बाद सांसद चौधरी ने परिजनों का अनशन तुड़वाया।

इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जसराज राजपुरोहित, रविन्द्र सिंह बालावत, समाज के वरिष्ठजन, युवा साथी तथा विभिन्न सामाजिक संगठन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में हत्याकांड के शीघ्र खुलासे, दोषियों की गिरफ्तारी और न्याय सुनिश्चित करने की मांग उठाई।

सर्व समाज की बढ़ती भागीदारी और जनदबाव के चलते आंदोलन को नई दिशा मिल रही है, वहीं प्रशासन पर भी शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

45
47 views