logo

डिंडोरी से बड़ी खबर

नगर परिषद डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 03 स्थित बैगा–बैगिन चौक में उस समय माहौल गर्मा गया, जब यहाँ नगर परिषद द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का स्थानीय समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बैगा समाज का कहना है कि यह स्थान उनके परंपरागत उपयोग और धार्मिक महत्व से जुड़ा है, इसलिए यहाँ निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए।

लगातार विरोध को देखते हुए मौके पर डिंडोरी विधायक माननीय ओमकार सिंह मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल और नेता प्रतिपक्ष ज्योतिरादित्य भलावी पहुँचे और स्थिति की जानकारी ली।

विधायक ओमकार मरकाम ने मौके पर मौजूद पटवारी को निर्देश दिए कि पानी की टंकी निर्माण के लिए किसी अन्य उपयुक्त स्थान का प्रस्ताव तैयार किया जाए। साथ ही उन्होंने नगर परिषद के इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बैगा समाज के सदस्यों से चर्चा और सहमति के बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य आगे न बढ़ाया जाए।

विधायक ने यह भी कहा कि जब तक समाज के लोगों से बातचीत कर समाधान नहीं निकाला जाता, तब तक निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद रखा जाए।

134
3421 views