logo

उत्तर कोयल में गए जमीन की मुआवजा देने का काम शुरु।

उत्तर कोयल में गए जमीन की मुआवजा देने का काम शुरु।

खबर के मुताबिक गुरुआ प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसानों का जमीन कोयल नहर परियोजना में चली गई थी। इसके बावजूद भी अबतक किसान-मजदूर को जमीन का मुआवजा नही मिला लेकिन अब सभी किसान-मजदूर को मुआवजा देने का काम शुरु कर दि गई है। इसके लिए बुधवार को एसडीओ मनीष कुमार और सीओ अतहर जमील ने शिविर लगाकर एलपीसी बनाने का काम शुरु कर दिया है सीओ अतहर जमील ने बताया कि उत्तर कोयल नहर परियोजन में मटुआ, भलुहार, पबरा, झरहा, आरसी कला एरुर समेत एक दर्जन मौजे का जमीन का अधिग्रहण किया गया था।अब सभी किसानों को जमीन का मुआवजा देने का प्रक्रिया तेज कर दि गई है। मौके पर गुरुआ पंचायत के राजस्व कर्मचारी सत्यपाल कुमार, राहुल कुमार, रवींद्र सिंह, मनीष कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

0
0 views