logo

"संविधान दिवस पर विधायक नें किए उदगार पेश"!

कपुरी :- आज 26 नवंबर 2025, हल्का सधौरा विधायक मैडम रेनुबाला जी नें संविधान दिवस के उपलक्ष में अपने उदगार ऐसे पेश किए, "हमारा संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत के प्रत्येक नागरिक की गरिमा, अधिकारों और समानता की नींव है।
आज के दिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी सहित उन सभी महान निर्माताओं को मैं नमन करती हूँ, जिन्होंने हमें यह प्रगतिशील, समावेशी और लोकतांत्रिक मार्गदर्शिका प्रदान की।
लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा, संवैधानिक मूल्यों का सम्मान और जनता के अधिकारों की सुरक्षा ही हमारे राष्ट्र की असली शक्ति है।
आइए, हम सभी यह संकल्प लें कि संविधान द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता, न्याय, समानता और बंधुत्व की भावना को सदैव सर्वोपरि रखेंगे"।
"जय संविधान।
जय भारत""।

0
60 views