logo

एसआईआर को लेकर बीएलओ, बीएलए 2 के साथ मतदाताओं के घर घर पहुंचे चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू

खेरागढ़। चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू भैया ने एसआईआर के कार्यों का मौके पर जायजा लिया और विधानसभा खेरागढ़ क्षेत्र के खेरागढ़ नगर के बूथ संख्या 145 और 147 पर पहुंचकर वहां गणना पत्र भरने में मतदाताओं की सहायता की तथा उपस्थित मतदाताओं से संवाद किया और क्षेत्र में घर-घर, डोर-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं से गणना पत्र भरकर तत्काल बीएलओ को वापस करने, अन्तिम तिथि 4 दिसम्बर का इंतजार न करे तथा बीएलओ का सक्रिय सहयोग करने हेतु प्रेरित किया और भाजपा के बीएलए 2 देवेंद्र कुशवाह और प्रभात जिंदल को साथ लेकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाए।
चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करते हुए गणना पत्र की प्रविष्टियों को सही-सही भरें, सभी मतदाता मज़बूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी करें।
सभी मतदाता समय पर अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दें, ताकि किसी का नाम सूची में न छूटे।

23
677 views
1 comment  
  • Dharmendra Kumar

    Link share karte hai to photo kyo sho nahi hora ha hai