logo

उर्वरक तस्करी पर नौतनवां पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4 बोरी यूरिया और 4 साइकिल बरामद चार तस्कर गिरफ्तार

उर्वरक की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नौतनवां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेपाल भेजी जा रही 4 बोरी यूरिया खाद और 4 साइकिल बरामद की हैं।

पुलिस ने इस दौरान नेपाल राष्ट्र के चार तस्करों —
1. सुदामा गुप्ता (35 वर्ष) पुत्र जगनारायण गुप्ता
2. जय बहादुर (40 वर्ष) पुत्र पारस
3. रामजीत केवट (58 वर्ष) पुत्र ताप्ती
4. शिवचरण भर (18 वर्ष) पुत्र राधे भर
— को गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह 03:30 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के खैराटी तिराहे के पास की गई। बरामद उर्वरक व गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत कार्रवाई की गई और सभी को कस्टम कार्यालय, नौतनवां को सौंप दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनामिका चौहान एवं कांस्टेबल अम्बुज राय शामिल रहे।

।। AIMA MEDIA ।। महराजगंज ।।

0
0 views