
अकलंक कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में IQAC सेल द्वारा स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का सफल आयोजन।
कोटा। अकलंक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में IQAC सेल के तत्वावधान में ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू स्किल्स विषय पर एक दिवसीय स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के विभिन्न पहलुओं पर उपयोगी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिमांशु अरोरा, डायरेक्टर—Magpie Institute, तथा सहवक्ता विनयराज सिंह (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष) रहे। दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों को प्रभावी संवाद कौशल, ग्रुप डिस्कशन की रणनीतियाँ, इंटरव्यू की तैयारी, आत्मविश्वास वृद्धि तथा करियर-उन्मुख व्यक्तित्व निर्माण संबंधी व्यावहारिक टिप्स प्रदान किए।
वर्कशॉप का आयोजन अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष पियूष जैन, सचिव अनीमेश जैन और कोषाध्यक्ष कपिल जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. पिंकी श्रीवास्तव और वाइस प्रिंसिपल नम्रता जैन ने संयुक्त रूप से की। अध्यक्ष पीयूष बज व सचिव अनिमेष जैन ने बताया कि अपने उद्बोधन में प्राचार्या डॉ. पिंकी श्रीवास्तव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी समय में विद्यार्थियों के लिए सॉफ्ट स्किल्स और इंटरव्यू स्किल्स का विकास अत्यंत अनिवार्य है। वाइस प्रिंसिपल नम्रता जैन ने विद्यार्थियों से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा व्यक्त की।
कार्यक्रम का मंच संचालन कांची जैन ने किया। IQAC सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ. लक्ष्मी खंडेलवाल, सदस्य डॉ. किरण गुप्ता, गीता राठौड़ और डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने वर्कशॉप के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य वक्ता श्री हिमांशु अरोरा ने विद्यार्थियों को टीम कम्युनिकेशन, सही बॉडी लैंग्वेज, सामान्य इंटरव्यू प्रश्नों के उत्तर देने की प्रभावी तकनीक, जॉब-रेडी स्किल्स और ग्रुप डिस्कशन के व्यवहारिक नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। विद्यार्थियों ने सक्रियता से सहभागिता करते हुए अपने प्रश्न रखे और मूल्यवान जानकारियाँ प्राप्त कीं।अंत में, कोषाध्यक्ष कपिल जैन ने मुख्य वक्ता अरोरा का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों का नियमित आयोजन करता रहेगा।