logo

हांसी के संयुक्त कार्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 228 लोगों ने जांच करवाई

हांसी, 26 नवंबर: संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय संयुक्त कार्यालय परिसर में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम राजेश खोथ ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी भी मौजूद रहे। शिविर में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई और चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया।

एस.डी.एम. राजेश खोथ ने कहा कि ने कहा कि ऐसे कैंप ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं, क्योंकि इनके माध्यम से समय रहते बीमारी का पता लगाकर उपचार संभव हो पाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और नियमित जांच अवश्य करवाएं।

शिविर में कुल 228 लोगों ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच करवाईं, जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, आंखों की जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य आवश्यक मेडिकल चेकअप शामिल रहे। सर्वेश हेल्थ सिटी हिसार तथा जेसीआई हांसी फोर्ट द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और जरूरतमंद मरीजों को आगे के उपचार हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर निधि महाजन, डॉक्टर स्निग्धा ,डॉक्टर ऋषभ, डॉक्टर आसिफ शामिल रहे।
इस अवसर पर जे.सी.आई. फोर्ट हांसी के प्रधान सर्वेश सैनी , नरेश यादव,रविदास सभा के प्रधान रामलाल, नरेंद्र भयाना,, श्याम खाण्डा, अभय राम अल्हाण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। एस.डी.एम .ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करवाया जाता रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग निःशुल्क जांच सुविधा का लाभ उठा सकें।

0
0 views