
राष्ट्रीय विधि दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं बाल संसद व विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन
राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर, 26 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधि दिवस (संविधान दिवस) के अवसर पर बुधवार को एडीआर सेंटर सवाई माधोपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) देवेंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में जिले के न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, एडीआर स्टाफ, पैनल अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्रों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस दौरान देवेंद्र दीक्षित द्वारा न्यायिक कर्मचारीगण, एडीआर स्टाफ, पैनल अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्रों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं देश के प्रति भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का पालन करने के संबंध में प्रेरित किया गया।
साथ ही, राष्ट्रीय विधि दिवस (संविधान दिवस) के अवसर पर फतेह पब्लिक स्कूल, उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम, केंद्रीय विद्यालय, बालिका आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन एवं शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह विधि महाविद्यालय में बाल संसद का आयोजन किया गया। बाल संसद में छात्र-छात्राओं ने भारतीय संसद की कार्यवाही का अभिनय किया। विद्यार्थियों ने लोकसभा स्पीकर, प्रधानमंत्री, विभिन्न मंत्री, संसद सदस्यों एवं विपक्ष की भूमिका निभाई। बाल संसद में विद्यार्थियों द्वारा सत्ताधारी दल एवं विपक्ष की भूमिका निभाकर लैंगिक समानता, बाल अधिकारों, सामाजिक मुद्दों आदि के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया और सभी ने मौलिक कर्तव्यों के पालन की शपथ ली।
आयोजित बाल संसद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव समीक्षा गौतम द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को शिक्षा का अधिकार, भारतीयों को प्राप्त मौलिक अधिकारों, भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों, संवैधानिक सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं अपनाए जा सकने वाले उपायों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। आयोजित बाल संसद में असिस्टेंट एलएडीसी आयुष ताजी, अक्षय सिंह राजावत, पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा, नंदकिशोर बैरवा एवं अधिकार मित्र दिनेश कुमार बैरवा, धनराज मीणा, मुकेश कुमार शर्मा, रणवीर चौधरी, मगनलाल मीणा आदि उपस्थित रहे।
साथ ही पैनल अधिवक्ताओ एवं अधिकार मित्रों द्वारा जिला मुख्यालय सहित तालुका गंगापुर सिटी, बौंली, बामनवास एवं खंडार में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों, मौलिक कर्तव्य, नालसा द्वारा संचालित योजनाओं, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।